जनपद बदायूं

सपाईयों ने केक काट कर धूमधाम से मनाया आजम खान का जन्म दिन

Up Namaste

बदायूं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ नेता आज़म खां का जन्मदिन जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया व इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रेमपाल सिंह यादव ने की व मुख्याथिति के रूप में धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश आनंद मौजूद रहे। संचालन लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैज़ान आज़ाद ने किया।
अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि आज़म खान ने अपना पूरा जीवन समाज के दबे कुचले, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के उत्थान में लगा दिया। वे रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे और उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में मंत्री थे। रामपुर में उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की व कई हाइस्कूल व कालेज की भी स्थापना की जिनमे गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार ने द्वेष भावना से उनके ऊपर सौ से भी अधिक झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया है। आज़म खां संघर्ष की एक जीती जागती मिसाल हैं आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम सभी समाजवादी ये संकल्प करते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है जिससे आज़म साहब को न्याय मिल सके और वे फिर से जनता की सेवा में पहले की भांति तैयार रहें। इस मौके पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह जिलामहासचिव यासीन अहमद गद्दी, जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव, सलीम अहमद, शशांक यादव, ओमवीर सिंह, फ़हीम उद्दीन, फ़रहत अली, फ़ैज़ान आज़ाद, भानू प्रकाश यादव, स्वाले चौधरी, संतोष कश्यप, अली अल्वी, वसीम अहमद गद्दी, जीतेन्द्र यादव, फहीम खां, साजिद अली, रजनेश यादव, नीरज कन्नौजिया, शमीम गद्दी, पुष्पा शाक्य, इमा इजहार, रूपा यादव, सुनीता कश्यप, शबीना, आसिया, समीर हैदर, अनस गद्दी, अमन सैफ़ी, सुभाष यादव, अभिषेक, सारांश गुप्ता, शब्बू खां, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!