बदायूं। खाटू श्याम के दर्शन करने एवं बदायूं में एकादशी पर सजे मंदिरों के दर्शन करने के बाद कार से वापस लौट रहा दातागंज का एक परिवार रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। तेज गति की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कार सवार कई घायल हो गए। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
दातागंज के वार्ड नम्बर 21 में रहने वाले प्रशांत अपनी पत्नी ज्योति सिंह, आठ वर्षीय पुत्र शशांक और अपने भाई प्रियांक पुत्र श्यामवीर और उसकी पत्नी साक्षी तथा आठ माह की पुत्री पीहू के साथ बीती शाम कार से उझानी के गांव जजपुरा स्थित खाटू श्याम के दर्शन करने मंदिर गए थे। बताते है कि श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद दोनों भाई परिवार समेत बदायूं आ गए जहां उन्होंने एकादशी के अवसर पर सजे मंदिरों का भ्रमण किया। बताते है कि दोनों भाई अपने परिवार के साथ देर रात बदायूं से दातागंज अपने घर जाने के लिए निकले। बताते है कि दातागंज के गांव गनगोला के समीप रात लगभग तीन बजे कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसे की धमक सुन कर आसपास खेतों पर मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देकर कार में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। बताते है कि पुलिस ने अपनी निगरानी में सभी कार सवारों को निकाला जिसमें ज्योति सिंह और उसके बेटे शशांक तथा देवर प्रियांक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साक्षी, प्रशांत और आठ माह की पीहू गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज कर परिजनों को सूचना दी और शवों को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। एक ही परिवार के तीन युवा मौत पर परिवार में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। एक ही परिवार में हुई मौतों पर मौहल्ला में भी मातम छा गया। पुलिस ने मंगलवार को शवों का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।