उझानी,(बदायूं)। किलाखेड़ा स्थित पानी टंकी परिसर में श्री ब्रहमदेव धाम में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाराम्परिक ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना के बाद हनुमान जी आरती उतार कर प्रसाद का वितरण भी कराया।
मंच के नगराध्यक्ष नमन सैनी के नेतृत्व में प्रत्येक मंगलवार की भांति आज भारी संख्या में कार्यकर्ता टंकी परिसर में बने श्री ब्रहमदेव धाम पर जुटे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के समापन पर कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना भी की और हनुमान आरती उतार कर समापन पर प्रसाद का वितरण कराया। इस मौके पर योगेश प्रताप सिंह, अभिषेक मथुरिया, चित्रांश सक्सेना, अक्की, कुलदीप शर्मा, अबे शर्मा आदि मौजूद रहे।