उझानी(बदायूं)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पीलीभीत की गांधी स्टेडियम में किया गया जिसके जूनियर वर्ग में भदवार कालेज की छात्रा हिना शर्मा ने चार गोल्ड पदक जीत कर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप हासिल की वही सीनियर वर्ग मंे छात्रा सुहालिया खान दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर दूसरे स्थान पर रही। जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता ने दोनों छात्राओं के वापस आने पर समारोह पूर्वक सम्मानित किया।
भदवार गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुजाता माथुर ने प्रतियोगिता में जीत के साथ प्रदेश स्तर पर खेलने के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।





