उझानीजनपद बदायूं

उझानी में पिकअप की टक्कर ई रिक्शा सवार महिला की मौत, देवर और चालक घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के बाइपास हाइवे पर आज सुबह तेज गति की पिकअप ने सामने से आ रहे ई रिक्शा को रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा सवार अलापुर क्षेत्र की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके रिश्ते का देवर और ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलो की नाजुक हालत देख डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

जनपद के थाना अलापुर के गांव ईसापुर निवासी नरेन्द्र सिंह उर्फ करू की पत्नी 40 वर्षीय किताब श्री अपने रिश्ते के देवर 35 वर्षीय स्वामी चरण पुत्र सुखपाल के साथ मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव रसूला में रहने वाले अपने रिश्तेदार सुभाष के घर उसके पुत्र के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। बताते हैं कि शनिवार की सुबह किताबश्री और उसका देवर रसूला से उझानी में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आ रहे थे। दोनों बरी बाइपास पर उतरे और ई रिक्शा से अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे इसी दौरान बाइपास हाइवे पर मौहल्ला गद्दीटोला क्षेत्र में सरदार कोल्ड के समीप बदायूं की ओर से आ रही तेज गति की पिकअप ने ई रिक्शा को रौंद दिया जिसमें किताबश्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी गोद में उसका मासूम बच्चा बाल -बाल बच गया और उसका देवर व ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को जीवित समझ इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टरों ने किताबश्री को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने घायल देवर स्वमी चरण और ई रिक्शा चालक सतीश निवासी संजरपुर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। महिला की मौत की सूचना पर उसके परिवारी जनों में कोहराम मच गया हैै। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

हादसे से बाल-बाल बचा डेढ़ साल का मासूम लेकिन छिनी मां की गोद
हादसे में मृत अलापुर की महिला किताबश्री के साथ उसका डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी गोद में था लेकिन उसके खरोंच तक नही आई। हादसे के बाद से मां की गोद से जुदा होने पर उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मासूम को मृतका के रिश्तेदार संभालने में जुटे हुए हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!