उझानी

उझानी में गंदगी के बीच मनाई गई होली, पालिका अधिकारियों की लाल फीताशाही आई सामने

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जब तक जनता द्वारा चुना गया पालिका बोर्ड कार्यरत् रहा तब तक होली समेत अन्य त्यौहारों पर साफ सफाई का विशेष कार्य होता रहा लेकिन चुनाव न होने के कारण पालिका प्रशासन में लाल फीताशाही देखने को मिल रही है यही कारण है कि होली जैसे सामाजिक सौहार्द वाले पर्व पर नागरिकों को गंदगी के बीच होली मनाने को बाध्य होना पड़ा है।

भारत के सबसे बड़े और रंगों तथा सामाजिक एकता के महापर्व होली पर नागरिक होलिका दहन समेत होली खेलने के लिए जब घरों से निकले तब नगर के प्रत्येक मौहल्लें एवं मुख्य मार्गो पर व्याप्त गंदगी से नागरिकों को रूबरू होना पड़ा। पालिका प्रशासन द्वारा होली से पूर्व नगर में साफ सफाई अभियान न चलवाएं जाने के कारण नगर में चारों ओर गंदगी सड़कों पर फैली नजर आ रही थी जिससे नागरिकों को मजबूरन गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा था।

होली के पर्व पर सुरक्षा के लिए पुलिस तो नजर आ रही थी लेकिन साफ सफाई कराने के लिए पालिका प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी नदारद सड़कों से नदारद थे। गंदगी के बीच होली मनाने वाले नागरिकों का कहना हैं कि योगी सरकार की दूसरी पारी में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो गया है और वह अपनी मनमानी पर उतारू है जिससे नागरिकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है यही कारण हैं कि होली पर पालिका प्रशासन ने साफ सफाई को महत्व नही दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!