बदायूं। बदायूं क्लब में बीती रात फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें होली के रंग बरसे, रंगारंग कार्यक्रमों एवं प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। फाग उत्सव में एसएसपी डा. ओपी सिंह ने होली के मस्ती वाले गीत गा कर मौजूद लोगों में उल्लास भर दिया।
होली का फाग उत्सव के आयोजन का शुभारंभ एसएसपी डा. ओपी सिंह ने अपनी पत्नी तथा उसहैत पंचायत अध्यक्ष सैनरा वैश्य व अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप जला कर कराया। इस अवसर उन्होंनेे पदाधिकारियों एवं सदस्यों को होली की बधाई देते हुये कहा, बदायूं क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम जनपद की संस्कृति को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे त्यौहारों पर ये आयोजन जो समाज में एकता, समसरता एवं भाईचारे को बनाये रखने में कारगर है। उसहैत चेयरपर्सन सैनरा वैश्य ने कहा कि बदायूं क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने गुलाल से होली खेल कर फाग उत्सव में उल्लास भर दिया वही महिलाओं ने लोकगीतों से भारतीय संस्कृति का परचम लहराया। एसएसपी ने अपने पुराने अंदाज में होली के गाने जोगी रे सारा रा रा और जय जय शिव शंकर गाकर समां बांध दिया। इस मौके पर नीरज माहेश्वरी, मुकेश रस्तोगी, गगःजीत वोहरा, अनिल कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।