बदायूं। उझानी नगर के अयोध्या प्रसाद मैमोरियल पीजी कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। रोवर्स-रेंजर्स ने तंबुओं का शहर बसाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। रेंजर लीडर शालिनी शर्मा ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय डायरेक्टर एमएस अग्रवाल ने कहा कि युवाओं में अद्भुत शक्तियां होती हैं। सही मार्गदर्शन मिलने से इतिहास भी रचती हैं।
प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि स्काउटिंग से जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की श्रेष्ठ समर्थ मिलती है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पवित्र आचरण से मानव में देवता का उदय होता है। दुनियां हर कार्य संभव होते चले जाते हैं।
शिविर में रोवर्स-रेंजर्स ने तंबुओं का शहर बसाया, सुंदर गेट और रंगोली सजाई और मनमोहक गैजेट का निर्माण किया। भारत माता, रानी अवंतीबाई, रानी लक्ष्मीबाई, लोटस के स्वरूप में सजी बालिका आकर्षण का केंद्र रही।
महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर डा.त्रिवेंद्र कुमार सिंह, डा.जितेंद्र सिंह राणा, डा.सुष्मिता निर्णायक के रूप में रहीं। उप्राचार्य डा. शिशुपाल सिंह ने टोली के परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रेंजर्स वर्ग में भारत माता टीम प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई टीम द्वितीय, लोटस टीम तृतीय स्थान पर रही। रानी अवंतीबाई टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला। जबकि रोवर्स वर्ग महाराणा प्रताप क्रयू प्रथम, स्वामी विवेकानंद क्रयू द्वितीय स्थान पर रहा। विजेता टीम और क्रयू को सम्मानित किया गया। संचालन रोवर लीडर दौलत राम ने किया।