उझानीजनपद बदायूं

स्कूली ड्रेस पाकर खुशी से फूली न समाई छात्राएं

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। स्प्रेड स्माइल्स फाउंडेशन के पदाधिकारी ने नगर के अर्शर्फा देवी कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचकर 50 से अधिक कमजोर वर्ग की छात्राओं में ड्रेस का वितरण किया।

गुरुवार को अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह में स्प्रेड स्माइल्स फाउंडेशन के पदाधिकारी ने कमजोर वर्ग की छात्राओं में ड्रेस का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था के मिन्हाज आलम ने कहा कि वह कमजोर वर्ग के छात्राओं को हर संभव मदद किया प्रयास करते रहते हैं ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके। इस अवसर पर श्री आलम में कहा कि वह जल्द ही कॉलेज परिसर में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करेंगे जिसमें छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां आदि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी और ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष राजन मेहंदीरत्ता के अलावा तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कॉलेज की प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा इस तरह के प्रयासों से छात्राओं के परिवारों को आर्थिक सहयोग मिल जाता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!