उझानी(बदायूं)। पंडित वंशीधर मेमोरियल एकेडमी जूनियर हाईस्कूल में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आहूत की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि किशन शर्मा ने नन्हें मुन्नें खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर खेलों मंे प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि किशन शर्मा और विशिष्ट अतिथि राजन मेंदीरत्ता ने पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों के बिना नीरसता आ जाती है। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा एक दूसरे के पूरक है। विद्यार्थी खेलों में प्रतिभाग करता है तब वह खुद को तरोताजा महसूस करता है। इस अवसर पर सभासद चंदगी राम मौर्य,स्कूल के प्रबंधक अवनीश गौर, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा शर्मा मौजूद रहे।