दातागंज,(बदायूं)। सी. ओ. बलदेव सिंह के निर्देशन में नवनियुक्त दातागंज कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों के बाहर खड़ी बाइको को भी चेक किया गया। बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए।
एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि पर पहुंच कर चेक कर जायजा लिया। जहां पर उन्होंने बैंक का बारीकी से निरीक्षण किया। श्री सिंह ने बैंक के मैनजरों से बातचीत भी की और सहयोग का आह्वान किया। कोतवाल ने बैंक के बाहर खड़ी बाइकों की चेकिंग की। इसके साथ ही नगर में खरीदारी करते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान खरीदने की अपील की। कोतवाली दातागंज का चार्ज लेते ही उन्होंने नगर व क्षेत्र में सिविल ड्रेस में मोटर साइकिल से भी भ्रमण कर जायजा लिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > दातागंज > इंस्पेक्टर विशाल प्रताप ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान, की मैनेजरों से बात
इंस्पेक्टर विशाल प्रताप ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान, की मैनेजरों से बात
Pawan VermaAugust 18, 2021
posted on