जनपद बदायूंधर्म संसार

महायज्ञ से पूर्व हुआ कलश पूजन, संकीर्तन के साथ निकाली कलश यात्रा

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। क्षेत्र के गांव बसई में आयोजित 16 वें लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से पूर्व शुक्रवार को कलश पूजन के उपरांत कलश यात्रा निकाली गई। पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर हरिनाम संकीर्तन के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया।

शनिवार से प्रारंभ होने वाले 16वें लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से पूर्व आज गांव बसई में विद्वान पंडितों ने विधिवत कलश पूजन किया। पूजन के उपरांत महिलाओं ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए कलश यात्रा निकाली जो पूरे गांव में भ्रमण करती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रम के रूप में विसर्जित हो गई। इस अवसर पर पंडित मुनीश शास्त्री, अमरनाथ शंखधार, शिवनेश पाराशरी, हरिद्वारी पाठक, दिवाकर पाठक, देवेश कटिया, अरविंद कटिया, गुड्डू पाठक, गणेश पाराशरी आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!