उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

मेडीकल कालेज की चौथी मंजिल से गिर कर कासगंज के मरीज की मौत, ऊपर से कैसे गिरा, रहस्य बरकरार

Up Namaste

बदायूं। राजकीय मेडीकल कालेज में इलाज करा रहा कासगंज का एक युवक चौथी मंजिल की खिड़की से गिर गया जिसके परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गई। मरीज युवक चौथी मंजिल की खिड़की से कैसे गिरा इसका अभी खुलासा न हो सका है। इस दौरान उसके परिजन भी साथ थे लेकिन उन्हें इसकी भनक तक न लग सकी।

कासगंज जनपद के मानपुर नगरिया के रहने वाले 35 वर्षीय संजू नामक युवक अपने घर के हैंड पम्प से पानी भरते वक्त फिसल कर गिर गए थे जिससे उनके सिर में गंभीर चोंटे आई थी। बताते हैं कि परिजन उन्हें इलाज के लिए बदायूं के मेडीकल कालेज लेकर आए थे। बताते हैं कि संजू की हालत में सुधार होने पर डाक्टरों ने मेडीकल कालेज की चौथी मंजिल पर बने वार्ड में भेज दिया। बताते हैं कि गुरूवार की रात लगभग दो बजे के करीब शोर मचा कि कोई मरीज सड़क पर पड़ा हुआ है तब भर्ती मरीजों के जागे तीमारदारों ने खोजबीन की तब पता चला के संजू बेड पर नही थे।

परिजनों ने नीचे जाकर देखा तो संजू खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में लेकर शुक्रवार को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का कहना हैं कि वह भी वार्ड में मौजूद थे मगर उनको भी इस हादसे का पता न चल सका। संजू खिड़की पर क्या करने गया और फिर नीचे कैसे गिरा इसका अभी खुलासा न हो सका है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!