अपराधउत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

चोरों ने खंगाला गल्ला आढ़ती का बंद घर, सात लाख नकदी समेत लाखों के जेवरात ले उड़े, सनसनी

बदायूं। चोरों ने बदायूं के सुन्दरनगर इलाके में एक गल्ला आढ़ती का बंद घर खंगाल डाला। चोरों ने घर के अंदर रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और सात लाख की नकदी चोरी कर ली और उसे लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात की जानकारी जब नागरिकों को हुई तब उनमें सनसनी और दहशत फैल गई। चोरी की वारदात के दौरान गल्ला आढ़ती अपने पैतृक घर परिवार के साथ होली मनाने गए हुए थे कि चोरों ने लाखों का माल समेट लिया।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला सुन्दरनगर में रहने वाले सौरभ सिंह उसावा में गल्ला आढ़त का संचालन करते हैं। सौरभ होली पर अपने परिवार के साथ होली मनाने अपने पैतृक घर गए हुए थे। सौरभ रात के समय अपने घर लौट आते और सुबह आढ़त पर चले जाते। गुरूवार की रात सौरभ अपने घर नही पहुंचे जिसका लाभ उठा कर चोर घर का ताला चटका कर अंदर घुस गए और फिर आराम से पूरे घर को खंगाल डाला और घर की अलमारियों में रखे सात लाख रुपया की नकदी और लाखों रुपया कीमती सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए और चुराए गए लाखों के माल को समेट कर भाग निकले।

शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने जब घर का ताला टूटा देखा तब उन्होंने सौरभ सिंह का सूचना दी जिस पर वह अपने घर पहुंच गए। पीड़ित ने चोरी की वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है। यहां बता दें कि चोरों ने उझानी नगर में होली पर चार दिनों के अंतर में दो बंद घरों को खंगाल डाला और लाखों रुपया का माल चोरी कर लिया। उझानी-बदायूं के बंद घरों में हुई चोरियों का खुलासा पुलिस अभी तक नही कर सकी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!