उझानीजनपद बदायूं

सोमवार से चलेगी कासगंज टनकपुर विशेष रेलगाड़ी, पूर्णागीरि मां के दर्शन करने वालो की राह होगी आसान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। पूर्वोत्तर रेलवे ने मां पूर्णागीरि मेला के मद्देजनर विशेष रेलगाड़ी का एक अप्रैल से संचालन करने का निर्णय लिया है। इस मेला स्पेशल गाड़ी चलने से मां पूर्णागीरि के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ओं की राह आसान हो जाएगी। मेला स्पेशल गाड़ी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने समय सारिणी को जारी कर दिया है।

रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के मुताबिक मेला स्पेशल रेलगाड़ी सोमवार यानि एक अप्रैल से कासगंज से सुबह पांच बजे प्रारंभ होगी जो 5.10 बजे कासगंज सिटी, 5ः24 पर सोरो, 5ः34 पर नगरिया, 5ः45 कछला ब्रिज, 5ः56 पर बितरोई, 6ः09 पर उझानी पहुंचेगी और यहां से चल साढ़े छह बजे बदायूु और 7ः49 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। बरेली सिटी से मेला स्पेशल सुबह 8ः5 मिनट पर चल कर रास्ते की स्टेशनों पर रूकती हुई सुबह साढ़े 11 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

वापसी में यह विशेष रेलगाड़ी दोपहर ढाई बजे चलेगी जो बरेली सिटी पौने छह और बरेली जंक्शन पर 6ः25 पर पहुंचेगी। बरेली से यह विशेष रेलगाड़ी आठ बजे बदायूं और 8ः26 पर उझानी पहुंचेगी। उझानी से चल कर यह रेलगाड़ी पौने नौ बजे कासगंज जंक्शन पहुंचेगी। मेला स्पेशल गाड़ी के संचालन से मां पूर्णागीरि दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी। यहां बताते चले कि मां पूर्णागीरि के दर्शन के लिए बरेली मंडल के अलावा आगरा मंडल तक के श्रद्धालु बड़ी संख्या में टनकपुर की यात्रा करते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!