जनपद बदायूं

कुंवरगांव में विधवा का शव घर में फंदे पर लटका मिला, पुलिस ने कराया पीएम

बदायूं। जिले के समीपवर्ती कस्बा कुंवरगांव में एक विधवा महिला का शव उसी के घर में शनिवार की सुबह लटका मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। विधवा ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने सूचना पर उसके घर पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शनिवार सुबह वार्ड नम्बर 4 निवासी अमरजीत की पत्नी शकुंतला का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया शकुन्तला का मायका आंवला के मनौना में है सूचना मिलने के बाद मायका पक्ष के लोग कुंवर गांव पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस के समक्ष हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने संभावना व्यक्त की है। बताते हैं कि शकुन्तला के पति की तीन माह पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है और वह पति की मौत के बाद वह बहुत परेशान रहती थी।

मृतका के दो पुत्रियां है और वह अपनी दोनों पुत्रियों के साथ घर में रहती थी। मृतका ने फिलहाल में ही अपनी एक लकड़ी की शादी तय कर दी थी। मायका पक्ष के अनुसार शकुन्तला चार दिन पहले मायके से अपने घर आई थी। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे मायके पक्ष के लोगों से फोन पर बात भी की थी मायका पक्ष का कहना है कि फोन पर बात करते समय शकुन्तला घबराई हुई लग रही थी। मायके पक्ष के लोग मामले को जमीन से जोड़कर रहे वह परिवार के तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है । और मामले की जांच कर रही है । पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तहरीर आने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!