उझानी(बदायूं)। पंचमुखी हनुमान एवं ब्रह्मदेवधाम का 28 वां वार्षिकोत्सव धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस शुरू हुई रामायण पाठ के समापन पर दूसरे दिन हनुमान जी को रोट चढ़ाया गया वही पूर्णाहूति हवन भी सम्पन्न हुआ जिसमें जुटे भक्तों ने पूर्णाहूति प्रदान कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं यज्ञ देवता से की।
रविवार की दोपहर रामायण पाठ के समापन होने पर मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र बाबा और पुजारी ने मंदिर आने वाले भक्तों के साथ मंत्रोच्चारण के बीच पंचमुखी हनुमान की प्रतिभा पर रोट चढ़ाया और पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मंदिर परिसर में पूर्णाहूति हवन का आयोजन किया गया जिसमें वैदिक मंत्रौंच्चारण के बीच भक्तों ने पूर्णाहूति प्रदान की और सभी के कल्याण एवं निरोगी जीवन होने की प्रार्थनाएं यज्ञ भगवान से की। इसके उपरांत आरती सम्पन्न हुई। मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने बताया कि सोमवार को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें भोजन रूपी प्रसाद का वितरण होगा।