सहसवान

आत्मदाह करने वाले श्रीपाल का न हो सका अंतिम संस्कार, परिजन दोषियों पर कार्रवाई को अड़े

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव केसो की मड़ैया में सोमवार को पुलिस उत्पीड़न से आत्मदाह करने वाले श्रीपाल के शव का अंतिम संस्कार नही हो सका। शव के घर पहुंचते ही परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ गए है। इधर सहसवान पुलिस कह रही है कि रात हो जाने के कारण अंतिम संस्कार नही हो सका है अब मंगलवार को श्रीपाल के शव का अंतिम संस्कार होगा।

पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर कोतवाली परिसर में आत्मदाह करने श्रीपाल का शव सोमवार की शाम गांव पहुंचा। पीएम के बाद पहुंचे शव को रख कर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और दोषी पुलिस कर्मियों समेत अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बताते हैं कि परिजनों के रूख से पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस को उम्मीद नही थी कि परिजन अचानक अपना रूख बदल सकते हैं। बताते हैं कि पुलिस ने परिजनों को समझाने का हर संभव प्रयास किया मगर परिजन अपने रूख पर अड़े रहे।

बताते हैं कि पुलिस ने मृतक के तमाम संबंधियों से भी कहलवाया मगर परिजन टस से मस न हुए। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीपाल का शव आते-आते शाम हो गई जिसके चलते शव का अंतिम संस्कार नही हो सका जो अब मंगलवार की सुबह होगा। यहां बता दें कि सहसवान कोतवाली के अपराध निरीक्षक दिगम्बर सिंह के उत्पीड़न से तंग आकर गांव केसो की मड़ैया निवासी श्रीपाल नामक युवक ने गत छह फरवरी को अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा ली। श्रीपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसे सैफई रैफर किया गया मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पहले बरेली फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां गत 19 फरवरी को उसकी मौत हो गई। परिजनों के रूख को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!