अपराधउझानी

घर में घुसे चोर नकदी ओर मोबाइल ले उड़े, पुलिस को दी तहरीर

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला नझियाई चट्ईया के एक घर में बीती रात घुसे चोर हजारों की नकदी और मोबाइल चोरी कर ले गए। सुबह पीड़ित को जब जानकारी हुई तब उसने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को तलाशने की गुहार लगाई।

मौहल्ला चटईया निवासी गुड्डू पुत्र नौशे अंसारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि बीती रात उसके घर में छत और खुले जीने के साहरे चोर घुस आए और घर के एक कमरें में रखे 12 हजार रुपया की नकदी और मोबाइल चोरी कर ले गए। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि चोर आधी रात के बाद उसके घर में घुसा था लेकिन उसे भनक तक न लग सकी।

पीड़ित का कहना हैं कि सुबह जब वह जागा तब मोबाइल और नकदी गायब देख कर उसे चोरी की जानकारी हुई और वह कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ित ने अभियोग पंजीकृत कर चोर को तलाशने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!