उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने गांव के ही एक युवक पर शौच के दौरान उसे बदनियती से पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोप युवक को बंदी बनाने के बाद उसे जेल भेज दिया है। महिला अब युवक द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाने लगी है।
एक गांव की रहने वाली महिला ने गांव निवासी एक युवक के खिलाफ बीते दिन छेड़खानी की तहरीर पुलिस को बताया कि वह रविवार की शाम सात बजे घर के सामने खाली खेत में शौच करने गई थी तब गांव का ही युवक विकास ने उसे बदनियती से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी करते हुए जबरदस्ती करने लगा। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। बताते हैं कि मंगलवार को महिला ने पुलिस के समक्ष युवक द्वारा दुष्कर्म का नया आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने की बात कही है।
पुलिस ने युवक को सोमवार की देर शाम हिरासत में ले लिया और मंगलवार को उसका छेड़खानी की धाराओं मंे चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।