उझानी

साल की अंतिम सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान को उमड़ा जन सैलाब, दोनों ओर के घाट रहे गुलजार

उझानी,(बदायूं)। साल की अंतिम सोमवती अमावस्या पर सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा और हर-हर महादेव एवं हर-हर गंगे-निर्मल गंगा के जयघोष के साथ कछला स्थित पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। देर शाम तक लाखों लोगों के गंगा स्नान का अनुमान लगाया जा रहा है। गंगा स्नान के दौरान उमड़े जन सैलाब के चलते बीएम हाइवे पर भारी वाहनो आवागमन रोक दिया गया।

सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए बीती रात से ही श्रद्धालुओं का कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचना शुरू हो गया था। रात में भजन कीर्तनों के साथ निजी वाहनों से कछला पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने सोमवार की तड़के मां गंगा से प्रार्थना कर और उनके चरण छू कर गंगा में प्रवेेश किया और हर-हर महादेव तथा हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगा कर स्नान का पुण्यलाभ प्राप्त किया। सोमवार की सुबह से बड़ी संख्या में नर-नारी और बच्चें गंगा तट पर पहुंचने शुरू हो गए और सभी ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगा कर मां गंगा का जयघोष को गुंजायमान करते रहे। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सोमवती अमावस्या का पुण्य लाभ प्राप्त किया है। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के उपरांत मां गंगा के तट पर पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण कराया तथा यज्ञ सम्पन्न करा कर उसमें पूर्णाहूतिया प्रदान कर सबके कल्याण की कामना की वही श्रद्धालुओं ने भगत बजबाई, सत्यनारायण कथाएं हुई, मुंडन संस्कार आदि भी कराएं। कई श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर भंडारे चलाए। गंगा स्नान के दौरान पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया ताकि कोई हादसा या घटना न हो सके। कछला में भारी भीड़ को देखते हुए बरेली-मथुरा हाइवे पर बड़े वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!