उझानी

उझानी के गांव में घर में घुस लाखों की नकदी समेत सोने-चांदी जेवर समेट ले गए चोर, सोते रहे परिजन

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर में बीती रात किसी समय एक घर में दो जगह कमूल लगा कर अंदर घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और बख्शों में रखी लाखों रुपया की नकदी समेत कीमती सोने-चांदी का जेवर चोरी कर लिया और अपने साथ लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान परिजन सोते रहे और उन्हें चोरी की भनक तक न लग सकी। आज सुबह जागे परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव पुत्र रनवीर सिंह के घर 29-30 मई की रात किसी समय घर की पिछली दीवार पर दो जगह कमूल लगा कर अंदर घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और कमरों में रखे बख्शों से लाखो रुपया कीमती दो सोने की चेन, एक जोड़ी झाले, एक पैंडिल, चार अंगूठियां सोने की और चांदी की एक कीमती तगड़ी, एक जोड़ी पाजेब के अलावा साढ़े तीन लाख रुपया की नकदी समेट कर भाग निकले। चोरी की वारदात के दौरान परिजन सोते रहे और उन्हें चोरी की भनक तक न लग सकी। बताते है कि आज तड़के जागे परिजनों ने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा और कमरों में दो स्थानों पर कूमल को देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने जब कमरों में खुले पड़े बख्शें देखे तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताते है कि धर्मेन्द्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में कुछ लोगों पर शक जताया है। पीड़ित ने पुलिस ने उसके यहां हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने और उसका माल बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नही की है। यहां बताते चले कि शनिवार-रविवार की रात चोरों ने गांव रिनोईया में किसान उदयवीर के यहां लगभग आठ लाख का माल समेट कर अपने साथ ले गए वही इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातें हो चुकी है इसके बाद भी कोतवाली पुलिस पूरे क्षेत्र में सक्रिय चोरों पर अंकुश लगाने में विफल है जिससे क्षेत्र में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!