उझानी,(बदायूं)। सोमवती अमावस्या पर प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से कछला स्थित पतित पावनी मां गंगा के भागीरथी तट पर दीपदान किया गया।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा भारत की जीवन रेखा है। प्राणी जगत को जीवन प्रदान कर रही हैं। सुनीत अग्रवाल ने कहा कि मां गंगा में जल नहीं अमृतधारा प्रवाहित होती है। इस मौके पर भूमि शर्मा, हेमंत शर्मा, पल्लवी, सौम्या शर्मा, खुशबू आदि मौजूद रहीं।