उझानी

दिवंगत बीएसएफ के जवान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, दिया गार्ड आफ आनर

उझानी,(बदायूं)। त्रिपुरा में तैनात नगर निवासी बीएसएफ के नायक हवलदार की हार्ट अटैक से निधन के बाद आज उनका शव घर पर लाया गया। साथ आए बीएसएफ जवानों ने कछला गंगा तट पर अंतिम संस्कार से पहले गार्ड आफ आनर और अंतिम सलामी दी। इस दौरान मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखे नम हो गई। बीएसएफ के जवान की मौत से परिजनों में गम का पहाड़ टूट पड़ा है।

नगर के मौहल्ला किलाखेड़ा निवासी स्वः भगवत शरण सक्सेना का 45 वर्षीय पुत्र पवन सक्सेना उर्फ बंटू बीएसएफ में नायक हवलदार था और उसकी तैनात त्रिपुरा के अगरतल्ला में भारत बंगलादेश सीमा पर थी। बताते है कि दो दिन पूर्व डयूटी के दौरान पवन सक्सेना को अचानक हार्ट अटैक पड़ा। इस दौरान साथी जवानों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया मगर पवन की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। पवन के शव को लेकर बीएसएफ के जवान और अधिकारी रविवार की सुबह उझानी पहुंचे जहां उनके शव को देखते ही परिजन बिलख उठे। इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने उनके शव पर तिरंगा अर्पित किया और गार्ड आफ आनर भी दिया। बीएसएफ के जवान की शव यात्रा उनके घर से प्रारंभ हुई और कछला गंगा तट पहुंची जहां पर उनके अंतिम संस्कार से पहले बीएसएफ के जवानों ने दिवंगत जवान को गार्ड आफर आनर देने के साथ मातमी धुन भी बजाई और हवाई फायर करने के बाद अपने हथियार नीचे झुका लिए। इसके उपरांत मृतक जवान के पुत्र प्रखर ने मुख्याग्निी दी। इस दौरान मौजूद लोगों की आंखे नम हो उठी। दिवंगत जवान अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व पुत्री, दो भाई और मां को रोता बिलखता छोड़ गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!