जनपद बदायूं

मथुरा में जहर खुरानी का शिकार बने वृद्ध की इलाज को लखनऊ ले जाते समय मौत

Up Namaste

बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बर्खिन निवासी एक वृद्ध को मथुरा रेलवे स्टेशन पर जहर खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। मथुरा जिला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया है।

बताया जाता है कि थाना कुमार गांव क्षेत्र के ग्राम बर्खिन निवासी छोटेलाल (60) सात सितंबर को अपने घर से वृंदावन को सांस संबंधी दवा लेने को निकला था। अगले दिन सुबह छोटेलाल मथुरा जीआरपी को बेहोशी हालत में मिला। इस पर जीआरपी ने परिवार वालों को कॉल करके बताया कि बुजुर्ग ज़हरखुरानी का शिकार हो गया है। वह मथुरा रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। इस पर जीआरपी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। बाद में परिवार वाले मथुरा पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत देखकर उसे रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे मथुरा से लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस पर परिवार वाले उसका शव घर ले आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!