जनपद बदायूं

आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित होता रहे निरीक्षण : सीडीओ

Up Namaste

बदायूं। 01 से 30 सितम्बर तक पोषण माह चलाया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए हुए हैं, काफी अरसे से इनका निरीक्षण नहीं किया गया है। सीडीओ ने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण करें। कुपोषित बच्चों को पर्याप्त मात्रा में ड्राई राशन दिया जा रहा है या नहीं इसका सत्यापन भी किया जाए। शिक्षण व्यवस्था को भी परखें। अधिकारियों को सीडीओ ने निर्देश दिए कि इनके अन्तर्गत सभी प्रकार की गतिविधियों का जायजा लेते रहें, जिससे कुपोषण में सुधार लाया जाए।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा एवं जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए अधिक धुआं छोड़ने वाले वाहनों की जांच करें। वाहन प्रदूषण जांच करने वाले लाइसेंस धारक केन्द्रों की सूची उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध कराएं, जिससे समय-समय पर इन केन्द्रों का निरीक्षण होता रहे।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रदूषण व कचरा फैलाने वाले फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला जाए। अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाए। एकत्र की गई प्लास्टिक को रिसायकिल के लिए पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध कराया जाए। विकास कार्यां की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी अधिकारी कार्य पूर्ण करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। शिथिलता पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!