बिल्सी, (बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव नगला डल्लू से अचानक लापता हुआ किशोर के परिजनों ने एसएसपी को भेजे गए पत्र में उनके पुत्र को गायब कराने में गांव निवासी एक युवक पर शक जाहिर करते हुए लिखा है कि उक्त आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मगर राजनैतिक दबाब में बिल्सी पुलिस उससे पूछताछ नही कर रही है जिससे उसके पुत्र का कोई सुराग तीसरे दिन भी नही लग सका है। परिजनों ने पत्र में अपने पुत्र के साथ अनहोनी की भी आशंका जाहिर की है।
गांव नगला डल्लू निवासी नेत्रपाल पुत्र नत्थू ने एसएसपी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि गत 18 मई की शाम उसका 14 वर्षीय पुत्र केशव घर से खेलने की कह कर निकला मगर फिर वह घर वापस न आया। उसने पत्र में लिखा है कि काफी खोजबीन करने पर केशव का कोई पता न चल सका जिस पर उसने बिल्सी थाने पहुंच कर पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी जो पुलिस ने दर्ज कर ली। नेत्रपाल का कहना हैं कि दूसरे दिन जब उसे ग्रामीणों से पता चला के उसका पुत्र गांव निवासी अमित पुत्र लाल सिंह के साथ देखा गया तब वह थाने पहुंचा और उसने पुलिस को अमित के बारे में बताया।
नेत्रपाल ने पत्र में लिखा हैं कि पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर थाने में तो बैठा लिया मगर उससे राजनैतिक दबाब में उसके पुत्र की तलाश हेतु कोई पूछताछ नही की है। नेत्रपाल ने पत्र में अपने पुत्र के अपहरण होने और उसके साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते एसएसपी से न्याय की मांग की है।




