जनपद बदायूं

बिसौली में मकान का लिंटर गिरा, मलबे में दब कर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बिसौली(बदायूं)। बिसौली में हुई भारी बारिश से मकान की छत गिर गई जिसके मलबे में दब कर तीन साल के बालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला सीएचसी पहुंच गए।

हादसा कोतवाली क्षेत्र के गांव फीरोजपुर में अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। गांव निवासी अशोक शर्मा का तीन साल का बेटा राजा घर में अकेले खेल रहा था। बारिश के दौरान गार्डर पटिया की छत भरभराकर गिर गई। मासूम राजा मलबे के नीचे दब गया। परिजन व आसपड़ोस के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद राजा को मलबे से निकाला गया। गंभीर रूप से घायल मासूम को सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला भी सीएचसी पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेजा गया है। मासूम की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!