उझानी

उझानी के किड्स प्लेनेट स्कूल में नन्हें मुन्नें बच्चों ने धूमधाम से मनाया कान्हा का जन्मोत्सव

उझानी(बदायूं)। नगर के किडस प्लेनेट प्ले स्कूल में जन्माष्टी पर्व नन्हें मुन्नें बच्चों ने धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने योगीराज श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सजीव मंचन कर सबका मन मोह लिया।

आज आज बच्चे कृष्ण राधा के स्वरूप में आए सभी ने सुंदर-सुंदर भगवान के भजन पर डांस किया तथा श्लोक बोले सभी बच्चे इतने सुंदर लग रहे थे जैसे खुद भगवान अपने बाल रूप में आ गए हो। संचालिका वंदना बब्बर में सभी बच्चों जो भगवान के स्वरूपों में आए थे उनकी आरती उतारी और कहा कि भारत त्योहारों का देश है जहां पर सभी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्यौहार है जिस हम सब भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं।

कृष्ण राधा के स्वरूप में आए बच्चों में काशवी गुप्ता ,र्निकुंज ,अयांश बंसल, परी सक्सेना ,रुद्रांश, सृष्टि यादव ,पीहू चौहान ,आरोही , आराध्या ,सार्थक, प्रज्वल ,अग्रिम ,सात्विक ,व्योम ,सईदा, कृष्ण गुप्ता , नेमत व्योम ,शिवांश, ओमांश, मान्य ,अक्षिता सोलंकी, श्याम गोयल ,काव्य वर्मा ,अभिराज सोलंकी यशस्वी सैनी वाणी ,भारत, उद्देश्य, अनुष्का ,सृष्टि मिश्रा ,सिया मिश्रा ,सम्राट तोमर ,श्रीजी ,वेदांश मित्तल ,हर्षवर्धन बलिया ,सुकृति आदि बच्चों ने पार्टिसिपेट किया सभी का उत्साह देखते बनता था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनम, लक्ष्मी ,मेहविश अनुष्का आदि योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!