उझानीजनपद बदायूं

उल्लास और खुशियों भरे वातावरण में मनाया गया कान्हा का जन्मोत्सव, मंदिरों में पहुंच नागरिकों ने की पूजा अर्चना

उझानी(बदायूं)। भाद्र माह की अष्टमी को मनाएं जाने वाले योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर समूचा उझानी क्षेत्र उल्लास से भरा नजर आ रहा था। नगर से लेकर गांव-गांव तक जय कन्हैया लाल की गूंजायमान हो रहा था। समूचे क्षेत्र में श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं जगह-जगह आयोजित की गई जिसे देख कर नर नारी झूम उठे। स्कूलों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नन्हें मुन्नें बच्चों ने बाल लीलाओं का सजीव मंचन कर सभी का मनमोह लिया।

समूचे उझानी क्षेत्र में योगीराज श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव नागरिकों ने धूमधाम और आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया। हर घर में योगीराज भगवान श्री कृष्ण की विषेश रूप से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर नर-नारियों और बच्चों ने उपवास रखा जिसे देर रात पूजा अर्चना के उपरांत समापन किया। जन्माष्टमी के पर्व पर नगर समेत क्षेत्र में मंदिरों को सुन्दर तरीकों से सजाया गया। शाम होते ही मंदिर जगमग रोशनी से नहा उठे। मंदिरों में देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए शाम से ही नागरिकों का सैलाव उमड़ पड़ा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर समूचे क्षेत्र में बच्चों समेत कलाकारों ने योगीराज की बाल लीलाओं का सजीव मंचन किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में नागरिक उमड़ पड़े। नागरिक बाल लीलाओं को देख कर जय कन्हैया लाल की और राधे-राधे के जयघोष से आसमान तक गूंजायमान कर उठे जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण कृष्ण मय हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!