उझानीजनपद बदायूं

ई रिक्शों पर लगे स्पीकरों से तेज आवाज में बजने वाले गाने बन रहे हैं परेशानी का सबब, उझानी पुलिस बनी अंजान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर समेत पूरे क्षेत्र में ई रिक्शों की भरमार होने से राहगीर एवं नागरिक पहले से ही परेशान है अब ई रिक्शा चालक स्पीकर लगा कर तेज आवाज में गाने बजाते हुए ई रिक्शा चला रहे है जो नागरिकों को तो परेशानी पैदा कर ही रहे है वही इससे हादसे की संभावनाएं भी बढ़ गई है। ई रिक्शों पर स्पीकर पर रोक लगाने के बजाय उझानी पुलिस अंजान बनी हुई है।

उझानी नगर समेत कोतवाली क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में ई रिक्शों की भरमार हो गई है स्थिति यह है कि हाइवे पर भी परिवहन नियमों को दर किनार कर बीच सड़क पर ई रिक्शें दौड़ते नजर आ रहे है। नगर क्षेत्र के प्रत्येक मार्ग पर चलने वाले ई रिक्शा जाम लगाने में सहायक बनने लगे है जिससे हर नागरिक लगभग परेशान हो चला है। इन दिनों ई रिक्शों पर स्पीकर का चलन भी तेजी से बढ़ा है। अधिकांश चालकों ने अपने ई रिक्शों पर स्पीकर लगा लिए है और रिक्शा चलाते वक्त तेज आवाज में उस पर गाने बजाते है। स्पीकर की तेज आवाज नागरिकों के साथ दुपहिया वाहनों के चालकों और साईकिल सवारों को नई परेशानी पैदा कर रहे है।

बताते हैं कि अधिकतर ई रिक्शा चालक स्पीकर से दुअर्थिएं गाने बजाते हैं जो राह चलती महिलाओं के भारी परेशानी का सबब बन जाते हैं। कई बार नागरिक ई रिक्शा चालकों से रिक्शा चलाते वक्त स्पीकर पर गाने न बजाने के लिए डॉट डपट भी कर चुके हैं मगर कोई नतीजा न निकल सका है। नागरिकों का कहना हैं कि ऐसे ई रिक्शों से स्पीकर उतरवाने और चलते रिक्शें पर तेज आवाज में गाने बजने से कोतवाली पुलिस ही रोक लगा सकती है मगर वह इस ओर ध्यान न देकर अंजान बनी हुई है जिससे गाने बजाने वाले ई रिक्शा चालकों के हौंसले बुलंद हैं। नागरिकों का कहना हैं कि नाबालिग भी उझानी की सड़कों पर ई रिक्शा दौड़ते हुए नजर आते है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!