उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

तेज गति का अनियंत्रित टैम्पो पेड़ से टकराया, छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Up Namaste
  • बदायूं में ईंट भट्ठों पर आए थे मजदूरी करने

बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात छत्तीसगढ़ के मजदूरों को ईंट भट्ठें पर ले जा रहा एक टैम्पो अचानक अनियंत्रित होकर गांव कुरऊ के समीप पेड़ से जा टकराया। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक नर-नारी मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा और शवों को अपने कब्जें में लेकर रविवार को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बड़ौदा बाजार के गांव खजुरिया के रहने वाले रहसराम पुत्र जागन और थाना कसडौल के गांव चितपोल निवासी रामकिशन अपने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मजदूरों के साथ बदायूं में ईंट भट्ठों पर काम करने आए थे। बताते हैं कि बदायूं पहुंचने के बाद सभी मजदूर बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ौली निवासी वीरपाल के भट्ठें पर काम करने के लिए रात लगभग 12 बजे एक टैम्पो से बिल्सी की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि बदायूं बिल्सी मार्ग पर टैम्पो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव कुरऊ के समीप पहुंचा ही था कि अचानक चालक का नियंत्रण टैम्पो से खो बैठा और टैम्पो सीधे एक पेड़ से जा टकराया।

हादसे पर मची चीख पुकार पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण पहुचं गए और उन्होंने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से टैम्पो में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला लेकिन तब तक हादसे में 40 वर्षीय मजदूर रहसराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामकिशन, बड़ौदा बाजार के गंगई गांव निवासी तेरस (50), उनकी बेटी गंगा (20), गंगोत्री (19), बेटा किशन (18), गांव चितपोल निवासी सुशीला (45) पत्नी राम किशन, उनका बेटा नीतेश (3), बेटा कामिनी (8), ग्राम सिमरिया निवासी गणेश्वरी (35) पत्नी अनिल कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह रामकिशन ने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद घायलों ने भरकुइया भट्ठे पर काम करने वाले अपने साथियों से संपर्क किया, जिससे वह मौके पर पहुंच गए। साथी मजदूरों ने मृतकों के घर हादसे की सूचना दी जिस पर दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों का रविवार दोपहर पोस्टमार्टम करा दिया। हादसे के बाद टेंपो चालक का कुछ पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि मौके से भाग गया था। थाना पुलिस उसको तलाश कर रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!