अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में पीएम आवास योजना के तहत रुपया दिलाने का झांसा देकर महिला से ठगे सवा लाख रुपया, दी नामदर्ज तहरीर

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला बहादुरगंज में रहने वाली एक महिला को पीएम आवास के तहत लाखों दिलाने का झांसा देकर नगर के ही एक व्यक्ति ने सवा लाख रुपया कई बार में ठग लिया। महिला को ठगी का अहसास हुआ तब वह रविवार को कोतवाली पहुंची और नामजद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की।

मौहल्ला बहादुरगंज में रहने वाली फरजाना पत्नी रफीक अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि नगर के गद्दीटोला मौहल्ला में रहने वाले छोटे पुत्र सूबे ने उसे अपनी बातों के फंसा कर उसे पीएम आवास का लाभ दिलाने तथा लाखों रुपया दिलाने का झांसा दिया और उससे रुपएं ठगना शुरू कर दिए। पीड़िता का आरोप हैं कि उसने पीएम आवास के लाभ के चैक उसे दिखा कर पिछले एक वर्ष से कई बार में एक लाख पच्चीस हजार रुपया ठग लिया। पीड़िता का कहना हैं कि छोटे ने कभी किसी मेंहत त्रिपाठी तो कभी ममता यादव नामक महिला से उसकी बात कराई। पीड़िता की माने तो छोटे उसे दिल्ली तक पीएम आवास के रुपयों का लाभ दिलाने के लिए ले गया।

पीड़िता का कहना हैं कि जब छोटे ने उससे और पैसे मांगे तब उसे ठगी का अहसास हुआ और वह कोतवाली आ गई। उसने बताया कि छोटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस से मांग की है कि वह उसकी रकम वापस दिलवाएं। पीड़िता ने बताया कि धोखेबाज अन्य कई लोगों को भी अपना शिकार बना कर लाखों रुपया ठग चुका है। इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया मगर उनका सीजीयू नम्बर लगा ही नही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!