अपराधउझानीजनपद बदायूं

परिजनों को तमंचे की नोंक बंधक बना कर भैंस लूट ले गए वाहन सवार पशु चोर, पुलिस बोली चोरी की आई है तहरीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जमरौली में सोमवार की तड़के पिकअप वाहन सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर के बाहर बंधी चार भैंसे खोली ली। भैंसों के रम्भाने पर हुई जाग पर परिजनों ने बदमाशों का विरोध किया तब बदमाशों ने परिजनों को तमंचें की नोंक पर घर में ही बंधक बना लिया।

इस बीच तीन भैंसे गांव की गलियों में भाग गई तब बदमाश एक भैंस को लूट कर वाहन से लेकर भाग निकले। इस दौरान गृहस्वामी के पुत्र ने ग्राम प्रधान के साथ बिल्सी तक पीछा किया मगर बदमाश भैंस के साथ भाग निकले। इधर पुलिस ने लूट की सूचना को निराधार बताते हुए कहा कि हैं कि एक भैंस चोरी हुई है जिसकी उसे तहरीर मिली है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जमरौली निवासी शंकर नामक ग्रामीण के घर रवि-सोमवार की रात लगभग साढ़े तीन बजे पिकअप सवार बदमाशों ने धावा बोला और घर के बाहर बंधी चार भैंसे खोल ली। बताते हैं कि जब बदमाशों ने भैंसों को पिकअप वाहन में चढ़ाने का प्रयास किया तब तीन भैंसे गांव की गलियों में रम्भाते हुए भाग निकली। भैंसों के रम्भाने पर शंकर और उसका परिवार जाग गया और बाहर आकर बदमाशों का विरोध किया। शंकर के पुत्र सुरेश ने बताया कि बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर उसके पिता, मां और बहन को घर में बंधक बना लिया और फिर एक भैंस को पिकअप में लाद कर भाग निकले ।

पीड़ित के पुत्र का कहना हैं कि उसने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र किया और फिर ग्राम प्रधान के साथ पशु चोर बदमाशों का पीछा किया मगर बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित का कहना हैं कि उसकी भैंस काफी कीमती है और भारी मात्रा में दूध देने वाली थी। इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से बात की गई तब उन्होंने कहा कि भैंस चोरी होने की सूचना उन्हें मिली है भैंस लूट की बात निराधार है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!