जनपद बदायूं

स्काउटिंग तैयार करती है देश के सर्वाेच्च नागरिकः महेश

Up Namaste

बदायूं। स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर और प्रदेश स्तरीय पांच दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा कोर्स का शुभारंभ हुआ। स्काउट संस्था के जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को जीवन जीने की कला के साथ देश का सर्वाेच्च नागरिक तैयार करती है।

शिविर में बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स के स्काउट विंग के एलओसी डा. राजीव वार्ष्णेय, गाइड विंग की एलओसी वंदना श्रीवास्तव, राज्य स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा कोर्स की एलओसी नेहा कटियार के अलावा प्रशिक्षक मोहित कुमार और लक्ष्मी सिंह ने स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन को ट्रेनिंग दी। शिविर में परिचय, शिविर के नियम, दैनिक कार्यक्रम, रोटा चार्ट, कैंप ड्यूटी, टोली विभाजन के अलावा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, स्काउट प्रशिक्षण नंदराम शाक्य मुकेश बाबू शर्मा घनश्याम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!