उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या महाविधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकाराी नवीन कुमार के नेतृत्व में ग्राम जिरौली और डॉ शालभा के नेतृत्व मे ग्राम गंगोरा मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए गांव के गलियारों में रैली निकाली। छात्राओं ने इस मौके पर कहा कि मतदाता नेताओं के लिए नही बल्कि देश के अच्छे भविष्य के वोट देते हैं।
एनएसएस की स्वयं सेविका छात्राओं ने गांव जिरौली और गंगोरा में मतदाता जागरूकता रैली विभिन्न नारों के साथ निकाली। छात्राओं ने नारे लगाते हुए कहा कि सारे काम छोड़ दो, वोट दो-वोट दो। छात्राओं ने मतदाताओं को उनके मताधिकारी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नवीन कुमार, डा. शलभा और आशीष मिश्रा ने मतदान के संबंध में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं मतदान को अपना अधिकार बताया। इस अवसर पर अतिथियों के साथ छात्राओं ने ग्रामीणों को बताया कि उनके वोट से देश का भविष्य तय होता है न कि नेता का। उन्होंने कहा कि अच्छे लोकतंत्र के लिए वोटों के माध्यम से अच्छा नेता चुनना हम सब की जिम्मेदारी है ताकि देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता रहे। इस अवसर पर, अवनीश कुमार, राजीव, सोमेश, दिनेश उपाध्याय एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।