जनपद बदायूं

प्रेम प्रसंग में युवक का मुंह काला कर जूतों की माला डाल कर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल, चार पर रपट

बदायूं। प्रेम प्रसंग के चलते कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया में युवक को प्रेमिका के परिजनों द्वारा पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई लगाई और फिर मुंह काला करने के बाद जूतों की माला डाल कर गांव के गलियारों में घुमाया। इस मामले में प्रेमिका के माता-पिता समेत चार पर रपट लिखाई गई है।

बताते हैं कि गांव निवासी प्रेमिका अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहती है जबकि इसी गांव निवासी युवक सौरभ पुत्र धर्मपाल पंजाब में रह कर मजदूरी करता है। बताते हैं कि सौरभ का उक्त युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते वह पिछले दिनों अपनी प्रेमिका का दिल्ली से भगा ले गया। बताते हैं कि प्रेमिका के परिजनों ने दोनों की खोजबीन की तो वह पंजाब के एक होटल में मिल गए जहां से सौरभ भाग निकला जबकि परिजन युवती को अपने साथ ले आए।

बताते हैं कि शनिवार को सौरभ भी गांव आ गया और प्रेमिका समेत परिजनों को धमकाने लगा जिस पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई लगाने के बाद उसका मुंह काला किया। इसके उपरांत उसके गले में जूतों की माला डाल कर पूरे गांव में घुमाया। इसका वीडियों भी वायरल हो गया जिसमें महिलाएं एवं बच्चें तक युवक को मारते नजर आ रहे हैं। बताते हैं कि सौरभ के साथ हुए वाक्या की जानकारी उसके परिजनों को लगी तब उन्होंने उसे किसी तरह से बचाया। पूरे प्रकरण के बाद सौरभ ने प्रेमिका के पिता राजपाल, मां अनीता और दो अन्य के खिलाफ रपट दर्ज कराई है। सौरभ पक्ष की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के माता पिता को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताते हैं कि गांव के दोनों पक्ष पंचायत के माध्यम से समझौता करना चाहते थे लेकिन वायरल वीडियों ने दोनों पक्षों की कहानी खराब कर दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!