उझानीजनपद बदायूं

योग को खेल के रूप में अपनाने को योगासना स्पोटर्स का गठन, सेनरा वैश्य बनी चेयरपर्सन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। योग को लोकप्रिय बनाने और इसे खेल के रूप में अपनाने को लेकर जिला योग संघ की एक बैठक रविवार को जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में योगासना स्पोटर्स का गठन कर उसैत की पूर्व पंचायत अध्यक्ष सेनरा वैश्य का चेयरपर्सन चुना गया है।

बैठक में मौजूद योग से जुड़े नागरिकों एवं जिला योग संघ के पदाधिकारियों ने योग को और व्यापक बनाने तथा खेल के रूप में अपनाने को रणनीति तय की गई। बैठक में तय किया गया योग को हम सब बदायूं जिले में जन-जन तक पहुंचा कर हर उम्र के व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करने का काम करेंगे। बैठक में योगासन स्पोटर्स का गठन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत अध्यक्ष सेनरा वैश्य को सर्व सम्मति से इसका चेयरपर्सन चुना गया। बैठक में तय किया गया कि योग को खेल के रूप में अपना कर विश्व योगा दिवस से पूर्व पूरे जनपद में प्रत्येक वर्ग के लिए एक प्रतियोगिता आहूत की जाएगी।

सेनरा वैश्य और श्री मेंदीरत्ता ने कहा कि योग भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर ले जाएगा, ऋषि मुनियों ने भारत मे योग की खोज कर शरीर और मन को स्वस्थ रखने के साथ साथ योग को परमात्मा से जुड़ने का भी प्रमुख माध्यम कहा है। देश विदेश मे योगा ट्रेनर की अति आवश्यता है , वहीं योग ऐसा खेल भी है जिसे आप अपने घर मे भी स्टेडियम की तरह कम जगह मे खेल सकते हैं।इस दौरान मधुकर मिश्रा, हरवंश पहलवान, सुरेन्द्र सिंह यादव, सुजाता सक्सेना, सुनीता वर्मा, प्रभाकर मिश्रा, रवि यादव अजनेश यादव, सिद्धू गुप्ता, पारस शर्मा, अमरदीप, सतेंद्र चौहान, राकेश सिंह, देवेन्द्र धींगड़ा, प्रशांत सिंह, कोच नेहा बी, साक्षी, नीतू, महिमा, इशिका इत्यादि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!