बदायूं। पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को ईवीएम मशीन व वीवीपैट के बारे में जानकारी दी गई जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना है।
सहायक शिक्षिका आकांक्षा व प्रवक्ता किरनबाला के माध्यम से छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार से ईवीएम मशीन के माध्यम से वे आसानी से वोट कर सकते हैं और उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि ईवीएम मशीन व वीवीपैट को आपस में जोड़ा गया है जिससे मतदाता द्वारा डाले गए वोट की एक पर्ची 7 सेकेंड के लिए मतदाता को वीवीपैट मशीन स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें मतदाता के क्रमांक, उसके नाम, चुनाव चिह्न दिखाई देगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधु शर्मा, अमिता आलोक, रीना व ज्योति आदि उपस्थित रही।