उझानी

उझानी में पान मसाला चोरी प्रकरण में मुख्य आरोपी ने गटका जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल में भर्ती

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बीते दिनों कानपुर से पान मसाला लाकर उसे बेंच देने का मुख्य आरोपी नगर निवासी एक युवक ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पहले निजी अस्पताल ले गए लेकिन बाद में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने की चर्चा है। इस पूरे मामले से उझानी पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है वही जांच और शेष माल बरामद करने को बरेली पुलिस उझानी पहुंच गई है।

नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी टीटू नामक युवक को अंकुर बंसल नामक युवक कानपुर से एक कम्पनी का गुटखा अपनी पिकअप से मंगा कर कासगंज, बदायूं, बरेली और उत्तराखण्ड आदि में वितरित करता है। बीते दिनों टीटू कानपुर से लगभग 11 लाख रुपया कीमत के तीस पैकिट गंतव्य वाले स्थान पर न उतार कर उन्हें चोरी कर लिया। बताते हैं कि जब माल नही पहुंचा तब नगर निवासी अंकुर बंसल ने टीटू को फोन पर सम्पर्क किया मगर सम्पर्क न होने पर उसने पुलिस को माल चोरी की तहरीर दी। चर्चा हैं कि माल गंतव्य पर न पहुंचने पर गुटखा कम्पनी प्रशासन ने पिकअप मालिक तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया। बताते हैं कि पिकअप की लोकेशन बिशारतगंज थाना क्षेत्र में मिलने पर तहरीर को वहां भेजा गया जहां पिकअप मालिक सोमवीर उर्फ टीटू के खिलाफ अभियोग अंकुर बंसल ने दर्ज करा दिया।

बताया जाता हैं कि बिशारतगंज पुलिस द्वारा सात लाख कीमत का पान मसाला अपने क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है जबकि चार लाख रुपया कीमती पान मसाला बदायूं जनपद में बिकने की चर्चा थी। चर्चाओं को अगर माने तब मुख्य आरोपी टीटू पिछले दिनों खुलेआम नगर में घूम रहा था और जब उसे यह जानकारी हुई कि उसके द्वारा बेंचा गया माल बिशारतगंज से बरामद हो गया तब उसने बीती रात कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई तब परिजन उसे आनन फानन निजी डाक्टर के यहां ले गए लेकिन उन्हें जब हकीकत की जानकारी हुई तब परिजनों ने उसे मेडीकल कालेज या जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि चर्चा यह हो रही है कि बिशारतगंज पुलिस ने जब चोरी का माल बरामद कर लिया था उसके बाद से कोतवाली पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया गया था। शाम के वक्त चोरी के मुख्य आरोपी ने कोतवाली में कुछ ऐसा पदार्थ गटक लिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई जिस पर पुलिस ने उसके परिजनों को बुला कर उनके सुपर्द कर दिया जिसे वह इलाज के लिए ले गए।

इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि चोरी के आरोपी ने पूरे प्रकरण से बचने के लिए ड्रामा किया होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि टीटू पुलिस हिरासत में नही था और जहरीला पदार्थ खाया होगा तब परिजन उसे इलाज को ले गए होंगे। मनोज कुमार ने कहा कि उक्त प्रकरण बिशारतगंज पुलिस को देखना है उझानी पुलिस से कोई लेना देना नही है। इधर बरेली पुलिस इस मामले की जांच और आरोपी को पकड़ने उझानी पहुंची और जब उसे हकीकत का पता चला तब वह कहां चली गई कोई पता नही लगा। इस प्रकरण में बिशारतगंज पुलिस का पक्ष लेने के लिए इंस्पेक्टर को सीजीयू पर कॉल की मगर उन्होंने काल रिसीव नही की।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!