बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह जबरदस्त सड़क हादसा हो गया जिसमें दिल्ली का एक परिवार हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। इस हादसे में घायल एक युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर बरेली रैफर किया गया है। हादसे के बाद परिजनों को कोहराम मचा हुआ है।
दिल्ली प्रदेश के अंधरिया मोड़ महरौली निवासी युवक शाकिर पुत्र शौकत अपनी पत्नी रोजी और डेढ़ साल के मासूम बेट आहट के अलावा अपने साले मुईन पुत्र याकूब के साथ वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हतरा से बुधबार की सुबह वापस दिल्ली लौट रहे थे। बताते हैं कि शाकिर की बुलैरों कार हाइवे के गांव मदनजुड़ी के समीप पहुंची ही थी कि आगे चल रही गन्ना से भरी ट्राली में अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी। बताते हैं कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बुलैरों कार के परखच्चें उड़ गए।
हादसे पर जुटे ग्रामीण और राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन कार के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसके काट कर फंसे लोगों को निकाला गया तब तक शाकिर, रोजी और उनके डेढ़ साल के बेटे आहट की मौत हो चुकी थी जबकि मुईन गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी जिस पर मृतकों के परिजनों के अलावा ससुराल में हा-हाकार मच गया और सभी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं।