अपराधउझानी

उझानी में वृद्ध महिला की संदिग्धावास्था में मौत, भाई ने लगाया नाती पर हत्या का आरोप

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरो में बीती रात एक वृद्ध महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। वृद्धा की मौत पर पहुंचे उसके भाई ने नाती पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को इस मामले में अभी किसी पक्ष ने तहरीर नही दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरो निवासी 75 वर्षीय रहीसा पत्नी भुल्लन की मंगलवार की देर रात संदिग्धावस्था में मौत हो गई। वृद्धा की मौत की सूचना पर गांव पलिया महेंदी निवासी उसका भाई महेश यादव भी मौके पर पहुंच गए। महेश ने अपनी वृद्ध बहन के शव की हालत देखी तो वह बिफर पड़े और पुलिस को सूचना देते हुए मृतका के नाती पर हत्या का आरोप लगाया। भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना की और फिर बुधवार को वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

इस मामले में जानकारी करने पर कछला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि वृद्धा की मौत संदिग्धावस्था में हुई है। उनका कहना हैं कि गांव में चर्चा हैं कि वृद्धा को उसकी मरखनी गाय ने मार दिया जिसमें वह घायल हो गईं थी जिन्हें परिजन इलाज को ननाखेड़ा ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी का कहना हैं कि अब वृद्धा की हत्या के आरोप उसके नाती पर लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को आधी रात में जानकारी मिली तब पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।

दो दिन पहले ही वृद्धा के बेटें को फरीदपुर पुलिस ने भेजा है जेल
मृतका रहीसा के बेटे ओमवीर को दो दिन पहले ही बरेली जनपद की फरीदपुर पुलिस ने चर्चित कटरी काण्ड में नामजद होने के कारण पकड़ कर उसे जेल भेजा था और दो दिन बाद ही वृद्धा की संदिग्धावस्था में मौत हो गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!