उझानी

मौसमी सब्जियों और घर में बने संतुलित भोजन से दूर हो सका है कुपोषण: मिथलेश अग्रवाल

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । जिला बाल विकास पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बांके बिहारी कालेज परिसर में पोषण चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें गंभीर कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं में सहजन की फलियों का पौधा और बाल पुष्टाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि पौष्टिक आहार से कुपोषण को दूर किया जा सकता है जरूरत गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन की है ताकि गर्भ में पल रहे बच्चों को पोषण मिल सकेे।

बांके बिहारी कालेज परिसर में आहूत पोषण चैपाल में आसपास गांव की भारी संख्या में महिलाएं जुटी। ग्रामीण महिलाओं कोे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने आधुनिक भारत में कुपोषण पनपने पर चिंता जाहिर की और कहा कि कुपोषण के खिलाफ महिलाओं को विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से कुपोषण के शिकार बच्चों और गर्भवती स्त्रियों को अपने घर में बने पौष्टिक भोजन की जरूरत है। मुुख्य अतिथि श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि मौसमी सब्जियों से बने पौष्टिक एवं संतुलित भोजन से भी कुपोषण को दूर करने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेेश की सरकार ने कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाया है ताकि देश के बच्चें स्वस्थ्य व निरोग रह सकेे। इस अवसर पर बांके बिहारी कालेज के प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि कुपोषण दूर करने के गर्भवती महिलाओं को योग मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि योग अपने घर पर रह कर स्त्रियां कर सकती है जिससे उनके बच्चें स्वस्थ्य रूप से जन्म ले सकें। इस अवसर पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से गर्भवती स्त्रियों और बच्चों में कुपोषण दूर करने में सहायक सहजनी की फलियों का पौधा और सूखा राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर बदायूं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल, बाल विकास पुष्टाहार के जिला कार्यक्रम अधिकारी आदेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी तरूण वर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी रवि कुमार के अलावा कालेज के प्राचार्य डा. नीरज रस्तोगी, डा. अरूण प्रकाश संिह, पंकज नागेन्द्र, रूपम रजौरिया, सरनाम सिंह, राजीव यादव, लालाराम आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!