उझानी

गुण्डाटैक्स के खिलाफ टैम्पो चालकों ने किया कोतवाली पर प्रदर्शन, सौंपी तहरीर

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । नगर के टैम्पो चालकों ने आज नगर के एक व्यक्ति पर टैम्पो चालकों से गुण्डा टैक्स वसूलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली गेट पर उसके खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने देर शाम तक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की है।

आज सुबह पीड़ित टैम्पो चालक कोतवाली गेट पर जुटे और टैम्पों चालकों से अवैध रूप से गुण्डा टैक्स वसूलने वाले नगर के अहिरटोला निवासी वीरेन्द्र यादव उर्फ नन्हें टोपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। टैम्पो चालकों का आरोप है कि नन्हें उनसे टैम्पो चलाने के लिए 50 रुपया प्रति दिन गुण्डा टैक्स वसूल करता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी के साथ भद्दी गालियां भी देता है। टैम्पो चालकों का कहना है कि वह उसकी दबंगई और गुण्डा टैक्स के खिलाफ कई बार पुलिस को मौखिक रूप से बता चुके है लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करना नही चाहती है। टैम्पो चालकों का कहना है कि नन्हें के गुण्डा टैक्स का विरोध करने पर उसने नारायण सिंह पुत्र लालसिंह को मंगलवार की देर शाम मारापीटा और कहा कि अगर उसने उसका टैक्स न दिया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। आरोपी की धमकी के मद्देनजर टैम्पो चालकों ने आज कोतवाली गेट पर प्रदर्शन करने के बाद आरोपी के खिलाफ एक तहरीर पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की मगर पुलिस ने बुधवार तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। तहरीर पर नारायन सिंह, सुधीर सिंह, अजय पाल सिंह, संजीव, राजू, सुरेश, जयवीर आदि के हस्ताक्षर है। इधर जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!