उझानी। प्रदेेश और जिले में भले ही कोरोना के मरीज लगातार कम हो रहे हैं लेकिन मृत्यु दर नही रूक पा रही है। युवा समाजसेवी गौरव गर्ग की पत्नी के निधन से लोग स्तब्ध है इस बीच सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक एवं पूर्व बैंक कर्मी राजेन्द्र कौशल गुप्ता के कोेरोेना से निधन की खबर मिल गई। नगर में कोेरोना से लगातार हो रही मौतों से नागरिकों में अजीब सा भय व्याप्त है।