उझानी

एक घर में दो कोरोेना मरीज निकलने पर गली को किया सील कन्टेनमेंट जोन घोषित

उझानी। नगर की प्रेेम मिल कालोनी में एक घर में दो कोरोना मरीज निकलने पर नगर पालिका प्रशासन ने उस घर के आसपास इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया है। प्रेम मिल इलाके में आठ से अधिक कोरोना मरीज होने की बात पालिका प्रशासन कह रहा है।
आज दोपहर प्रेम मिल कम्पाउण्ड के माल गोदाम रोड पर एक घर में दो कोरोना मरीज पाए गए। पालिका प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तब अधिशासी अधिकारी डा. डीके राय के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने उक्त घर के आसपास एरिया को सील करा कर कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इस मामले में जानकारी करने पर ई ओ श्री राय ने बताया कि एक से अधिक मरीज निकलने पर उसे कन्टेनमेंट जोन घोषित करने की सरकार की गाइड लाइन है। उन्होंने बताया कि प्रेेम मिल इलाके में लगभग आठ कोरोना मरीज है। उनका कहना है कि नगर में कोरोेना संक्रमण का प्रभाव तेजी से घट रहा है फिर भी जहां एक से ज्यादा मरीज निकलेंगे तब उक्त एरिया को कन्टेनमेंट जोन में बदल कर सील कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता को आवागमन में परेेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!