उझानी, (बदायूं) । नगर के मौहल्ला अहिरटोला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने विवाहिता द्वारा फांसी लगाने की सूचना मायके पक्ष को दी जिस पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और लाश बर्फ पर मिलने पर वह बिफर गए और उन्होंने पति समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी करने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। इस बीच सभी ससुरालीजन मौके से फरार हो गए।
अहिरटोला निवासी दीपेन्द्र की 30 वर्षीय पत्नी विमलेश की आज संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पत्नी की मौत की जानकारी होने पर सुबह लगभग सात बजे अपनी ससुराल करावल नगर दिल्ली सूचना दी कि विमलेश ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। बताते है कि इस विमलेेश के पिता कंचीलाल और भाईयों ने कहा कि वह लाश को टंगा रहने दें हमारे आने पर उतार लेंगे। बताते है कि दोपहर लगभग तीन बजे विमलेश के भाई और अन्य मायके पक्ष के लोग पहुुंच गए तब घर में विमलेश की लाश बर्फ पर मिली जिस पर मायके पक्ष के लोग बिफर गए और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। बताते हैं कि मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन इस बीच पति दीपेन्द्र समेत अन्य परिजन मौके से फरार हो गए। बताते है कि पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हत्या या आत्महत्या क्यों की इसकी वजह कोई भी नही बता पा रहा है। भाई सचिन ने बताया कि वह अपनी बहन विमलेश को गत 19 मार्च को दिल्ली से उसकी ससुराल छोड़ कर गया था। सचिन ने बताया कि विमलेश की शादी दीपेन्द्र से लगभग तीन-चार माह पूर्व हुई थी। बताते है कि विमलेश की पहली शादी दिल्ली में ही मनीष नामक युवक के साथ 2009 में हुई थी। मनीष की मौत वर्ष 2018 मंे हो गई थी। मनीष विमलेश के दो बच्चें भी है जो दिल्ली में अपने नाना के घर रहते हैं। इस मामले में एसएसआई अनूप ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।