जनपद बदायूं

विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, मायके पक्ष ने पति पर लगाया गला दबा कर हत्या का आरोप

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। नगर में बीती शाम एक विवाहिता का उसके घर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौहल्लावासियों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर गला दबा कर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया। महिला की हत्या के आरोपों की सूचना पर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर मायके पक्ष से वार्ता कर पूरी जानकारी ली और मौत के साक्ष्य एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया। विवाहिता की मौत के बाद ससुरालीजन फरार बताएं जा रहे हैं।

नगर के प्राचीन बड़ा मंदिर के पुजारी महेशचंद्र तिवारी ने अपनी बेटी मीनाक्षी उर्फ रचना की शादी बिसौली निवासी प्रशांत पाठक के साथ की थी। आरोप हैं कि शादी के बाद से ही रचना का पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता रहता था जिससे दंपति के बीच तनाव बना रहता था। बताते हैं कि शनिवार की देर शाम रचना का शव उसके घर पर पड़े होने की जानकारी जब मायके पक्ष के लोगों को मिली तब वह उसके घर पहुंच गए और घर पर पति व अन्य परिवारीजन न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

महिला की मौत की सूचना पर एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद मृतका के पिता व भाई से बातचीत कर पूरी जानकारी ली साथ ही उसके पति को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वसन भी दिया। पुलिस ने शव का पीएम करा कर मायके पक्ष को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

मां की ममता से महरूम हुए दो बच्चें
रचना की मौत के बाद उसके दो बच्चें मां की ममता से महरूम हो गए है। नागरिकों का कहना हैं कि मां की मौत हो गई और पिता फिलहाल फरार है लेकिन जेल चला जाएगा ऐसे में बच्चों की परवरिश का जिम्मा रचना के पिता व भाई पर आ गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!