उझानी

उझानी के गांव बसौमा में मृत मिली विवाहिता, परिजनोें ने लगाया हत्या का आरोप, दी नामजद तहरीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा में शनिवार की तड़के अपने घर में मृतावस्था में मिली। इस दौरान पति समेत सभी ससुरालीजन फरार हो गए। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के समक्ष मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतका के भाई ने पति समेत सास-ससुर और देवर के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की तड़के कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा निवासी अनिल पुत्र रामौतार की पत्नी काजल की मौत हो गई। काजल की मौत के बाद पति व अन्य ससुरालीजन घर पर लाश छोड़ कर भाग निकले। बताते हैं कि ग्रामीणों को जब काजल की मौत की जानकारी हुई तब उन्होंने इसकी सूचना उसके मायके में दी जिस पर मायके पक्ष के लोग मौके पर आ गए और फिर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतका काजल के भाई बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव टिसंगा निवासी वीरपाल पुत्र एकराम बताया कि उसकी बहन काजल की हत्या उसके पति अनिल और सास ससुर तथा देवर ने मिल कर मारपीट के बाद गला दबा कर कर दी है।

पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर आसपास के रहने वाले ग्रामीणों से जानकारी ली और फिर विवाहिता का शव अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। इस मामले में मृतका के भाई वीरपाल ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी पांच साल पहले अनिल पुत्र रामौतार के साथ की थी। वीरपाल का आरोप है कि काजल को उसका पति अनिल शराब पीकर मारता पीटता था। उसका कहना हैं कि काजल को पति अनिल और सास राजवती, ससुर रामौतार, देवर गुड्डू ने मारने पीटने के बाद मार डाला और शव घर में छोड़ कर फरार हो गए। मृतका के भाई ने हत्या की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी ससुरालीजन फरार बताए जा रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!