बदायूं। प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। अंकपत्र और पुरस्कार पाकर मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शालू वर्मा और अंश ने सर्वाधिक अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बच्चे परिश्रमी और दृढ़ संकल्पी बनें। श्रेष्ठ संस्कार अर्जित कर समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध हों। ईमानदारी और जिम्मेदारी से सफलता प्राप्त करें।
कक्षा पांच में छात्र कुलश्रेष्ठ ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। चेष्टा कुमारी द्वितीय, पायल तृतीय स्थान पर रही। कक्षा चार में शालू ने प्रथम, खुशबू द्वितीय और आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन में सोनम प्रथम, अंशिका द्वितीय और अंशुमा तृतीय रहीं। कक्षा दो में करन प्रथम, रनवीर द्वितीय व राकेश कुमार तृतीय रहे। वहीं कक्षा एक में सर्वाधिक अंक पाकर अंश प्रथम, कीर्ति द्वितीय और पवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि संजीव कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला, शिक्षक संदीप कुमार, हरिश्चंद्र और एसएमसी अध्यक्ष रामनिवास ने अंकपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सतीश कुमार, संदीप कुमार, हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे।